हरियाणा राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

चंडीगढ़, 19 मार्च (म्हारा हरियाणा डेस्क):  हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के तहत आज राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने 1 कैबिनेट मंत्री तथा 7 राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

        इनमें डॉ कमल गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री तथा श्रीमती सीमा त्रिखा, श्री महिपाल ढांडा, श्री असीम गोयल, डॉ अभय सिंह यादव, श्री सुभाष सुधा, श्री बिशम्बर सिंह वाल्मीकि एवं श्री संजय सिंह ने राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) के रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

        इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, विधानसभा के स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री श्री कँवर पाल, श्री जय प्रकाश दलाल, डॉ. बनवारी लाल, श्री मूलचंद शर्मा, डिप्टी स्पीकर श्री रणबीर गंगवा, हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, हरियाणा के डीजीपी श्री शत्रुजीत कपूर के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा मंत्रीगण के परिवारजन भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *