सीएम नायब सिंह सैनी ने मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार, 21 अक्टूबर की रात को मंत्रियों के बीच विभागों का पुनर्विभाजन किया। मुख्यमंत्री ने गृह और वित्त विभाग अपने पास रखे हैं, जबकि अनिल विज को ऊर्जा और परिवहन विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि विज पूर्व में मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री के रूप में कार्यरत थे। सैनी कुल 12 विभागों का प्रबंधन करेंगे, जिसमें गृह और वित्त के अलावा योजना, आबकारी और कराधान, नगर और ग्राम नियोजन, शहरी संपदा, सूचना, जनसंपर्क और कानून मंत्रालय शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को स्वास्थ्य विभाग, राव नरबीर को उद्योग एवं पर्यावरण विभाग, अरविंद शर्मा को जेल विभाग और किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त, कृष्ण लाल पंवार को विकास एवं पंचायत और माइन्स, महिपाल ढांढा को शिक्षा विभाग और विपुल गोयल को राजस्व विभाग का कार्यभार दिया गया है। श्याम सिंह राणा को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

हरियाणा की दो महिला मंत्रियों में से श्रुति चौधरी को महिला एवं बाल विकास और सिंचाई विभाग दिया गया है। वहीं राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव और स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल एजुकेशन व आयुष विभाग मिला है। इसके अलावा श्याम सिंह राणा को कृषि, पशुपालन व मछली पालन, रणबीर गंगवा को पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, पब्लिक वर्क, कृष्ण कुमार बेदी को सोशल जस्टिस इनपावरमेंट, एससी-बीसी वेलफेयर, अंत्योदय, हास्पिटेलिटी और आर्किटेक्चर, राजेश नागर को फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, प्रिंटिंग व स्टेशनरी और गौरव गौतम को यूथ इंप्वारमेंट, स्पोटर्स व लॉ एंड लेजिस्लेटिव विभाग दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *