सीएम सैनी के मंत्रियों की स्थिति की ताजा जानकारी

हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर मतगणना जारी है। सबकी निगाहें नायब सैनी की सरकार में मंत्री रहे नेताओं के सीट पर है। इस चुनाव में सैनी सरकार के 10 मंत्री मैदान में हैं, वहीं 4 मंत्रियों के टिकट पार्टी ने काट दिए थे। रणजीत चौटाला बागी होकर रानियां सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। खट्टर-सैनी सरकार में मुख्यमंत्री रहे ज्ञान चंद गुप्ता भी उम्मीदवार हैं।

रुझानों के आधार पर सैनी सरकार में मंत्री रहे नेताओं की स्थिति क्या है?

सीट उम्मीदवार आगे/पीछे
पंचकूला ज्ञानचंद गुप्ता पीछे
जगाधरी कंवरपाल गुर्जर हारे
बल्लभगढ़ मूलचंद शर्मा आगे
लोहारू जयप्रकाश दलाल आगे
रानियां रणजीत चौटाला पीछे
हिसार डॉ. कमल गुप्ता पीछे
पानीपत ग्रामीण महिपाल ढांडा आगे
अंबाला सिटी असीम गोयल पीछे
थानेसर सुभाष सुधा पीछे
नूंह संजय सिंह पीछे
नांगल चौधरी अभय सिंह यादव आगे

LIVE UPDATE: 01.12 PM  पंकचूला सीट से ज्ञानचंद गुप्ता 2 हजार वोटों से पीछे

पंचकूला में बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता 2 हजार वोटों से पीछे हो गए हैं।

LIVE UPDATE: 12.18 PM – बीजेपी उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर जगाधरी सीट से  हारे

जगाधरी में भाजपा उम्मीदवार कंवरपाल गुर्जर चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी अकरम खान ने यहां जीत दर्ज की है।

LIVE UPDATE: 12.10 PM – नूंह में बीजेपी के संजय सिंह हारे, कांग्रेस के आफताब जीते

नूंह में कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद चुनाव जीत गए हैं। यहां भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह तीसरे नंबर पर रहे हैं

LIVE UPDATE: 11.59 AM- ज्ञानचंद गुप्ता 3987 वोट से आगे हुए

पंचकूला में 9वें राउंड की कांउटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता 3987 वोटों से आगे चल रहे हैं।

LIVE UPDATE: 11.43 AM- अंबाला सिटी से गोयल 1 हजार वोटों से पीछे

अंबाला सिटी में 10 राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार असीम गोयल एक हजार वोट से पीछे

LIVE UPDATE: 11.40AM- पानीपत ग्रामीण में ढांडा को बढ़त

पानीपत ग्रामीण सीट पर भाजपा उम्मीदवार 15,807 वोटों से आगे हैं। उन्हें अभी तक 35,605 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार सचिन कुंडू को 19,798 वोट मिले हैं।