Haryana, date 16-04=2024
नई दिल्ली (Schools Closed Tomorrow). बच्चे हों या बड़े, छुट्टी का इंतजार हर किसी को रहता है. कोई स्कूल, कॉलेज बंद होने का इंतजार करता है तो कोई बैंक और ऑफिस. उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में अप्रैल के पहले व दूसरे हफ्ते में स्कूलों का नया सेशन शुरू हुआ है. इसके साथ ही ज्यादातर राज्यों व स्कूलों ने हॉलिडे लिस्ट 2024 भी जारी कर दी थी. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कल यानी 17 अप्रैल, 2024 को स्कूल बंद रखने की घोषणा की गई है (School Holiday News).
Leave a Reply