पाताल या नागलोक नागों का सबसे निचला क्षेत्र है, जिस पर वासुकी (शिव के गले में लटका हुआ सांप) का शासन है. पाताल लोक में नाग, दैत्य, दानव और यक्ष रहते हैं. पाताल लोक (Patal Lok) की नगरी का राजा वासुकी नाग को माना जाता हैं जिसे भगवान शंकर (Shiv Ji) अपने गले में धारण करते हैं.
नारद मुनि के अनुसार, पाताल लोक (Patal Lok) में सूर्य का प्रकाश नहीं है, लेकिन नागों के सिर की मणियां में सूर्य जितना प्रकाश होता है. वहीं पाताल लोक में प्रकाश करती है.मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा से करीब 78 किलोमीटर दूर पातालकोट नामक स्थान ह.
Leave a Reply