राजनाथ सिंह को रक्षा और नितिन गडकरी को मिला सड़क परिवहन मंत्रालय, शिवराज सिंह बने कृषि मंत्री, ऐसा होगा मोदी मंत्रिमंडल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई कैबिनेट की पहली बैठक में मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। पिछली कैबिनेट के अधिकतर मंत्रियों के विभागों में बदलाव नहीं किया गया है। शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री और मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है। कैबिनेट बैठक प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर हो रही है। नई कैबिनेट में शपथ लेने वाले मंत्री इस बैठक में मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार से ही नरेन्द्र मोदी काम पर जुट गए हैं। पद ग्रहण करते ही उन्होंने सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल साइन की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की।

पीएमओ में उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका शुरू से प्रयास रहा है कि पीएमओ सेवा का अधिष्ठान और People’s PMO बने। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का मतलब सामर्थ्य, समर्पण और संकल्पों की नई ऊर्जा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *