हरियाणा के पानीपत के समालखा के जौरासी रोड स्थित चरक फैक्टरी के सामने कबाड़ी के गोदाम में गैस कटर से पुरानी गाड़ियों को काटते समय आग लग गई। कुछ ही देर में आग गोदाम में फैल गई। यहां खड़ी गाड़ियों की टंकी में तेल होने व टायर के चलते धमाके होने शुरू हो गए। रिहायशी क्षेत्र के साथ होने के चलते लोग धमाकों को सुनकर अपने घरों से भी बाहर निकल आए। दमकलकर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद देर रात करीब दस बजे पर आग पर काबू पाया गया। गौरव निवासी मॉडल टाउन ने बताया कि उसका जौरासी रोड पर पुरानी गाड़ियों का गोदाम है। यहां सैकड़ों गाड़ियां खड़ी रहती हैं। वह पुरानी गाड़ियों से जरूरत या प्रयोग का सामान निकालकर बाद में बेच देता है।
Leave a Reply