चण्डीगढ़, 5 जनवरी- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि खेलों से समाज व देश में एकता व भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। खिलाड़ी जब किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेता है तो उसका लक्ष्य जीत प्राप्त करने के साथ-साथ खेल भावना, प्रतिस्पर्धा, आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखना होता है।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री आज हिसार में 67वीं नेशनल स्कूल हैंडबॉल-19 (बॉयज एंड गर्ल्स) खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 के शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों एवं खेल प्रशिक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में भाग लेने से खिलाड़ी मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं। खेल प्रतिभाओं के उचित प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन से कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भारत को मिले हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है। सरकार द्वारा प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खेल नर्सरियां स्थापित की गई हैं। सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही हैं ताकि खेलों में ओर अधिक सुधार ला सकें।
डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि यदि खिलाड़ी स्वस्थ मन एवं स्वस्थ शरीर से मैदान में उतरेगा तो उसकी सोच भी स्वस्थ रहेगी और वह खेल प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर डॉ कमल गुप्ता ने सभी खिलाडिय़ों से शराब, ड्रग्स व अन्य नशीलें पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने निजी कोष से खेल प्रतियोगिता के लिए 3 लाख 1 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की।
Leave a Reply