पुलिस महानिदेशक ने जिला सिरसा में नशा मुक्ति को लेकर मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा स्टोर संचालकों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चंडीगढ़ 13 जनवरी- पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर ने कहा कि हरियाणा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में मेडिकल एसोसिएशनो तथा मेडिकल स्टोर संचालको की भूमिका महत्वपूर्ण है इसलिए वे हरियाणा पुलिस से कंधे से कंधा मिलाकर काम करें और नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करें।

श्री कपूर ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा नशा तस्करों पर पूरी तरह शिकंजा कसा जा रहा है,अगर किसी कारण वश कोई युवा नशे के दल-दल में फस गया है,तो उसका ईलाज करवाकर हमे उसे फिर से समाज की मुख्यधारा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अगर हम समाज के सभी लोग साथ मिलकर चलेंगे तो निश्चित तौर पर ही नशे को हमारे समाज से जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।

इस अवसर पर आमजन से भी आहावान किया गया कि वे जागरूक और सतर्क रहे तथा अपने आसपास नशा खरीदने वाले तथा बेचने वालों पर नजर रखें। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बैठक में एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव,सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण तथा डबवाली के पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह,सहायक पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग  सहित अनेक पुलिस अधिकारी तथा मेडिकल स्टोर संचालक उपस्थित रहे ।