रोहतक, 14 जून (म्हारा हरियाणा डेस्क):
साध्वी यौन शोषण मामले में जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने एक बार फिर पैरोल मांगी है। उनका कहना है कि इसी माह कार्यक्रम में शामिल होना है।
मामले पर सुनवाई करते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि पहले से ही कार्यक्रम तय है, इसलिए इस माह पैरोल नहीं दी जा सकती और पैरोल अर्जी पर भी अगले माह ही सुनवाई होगी। इससे पहले भी डेरा प्रमुख कई बार पैरोल पर जा चुका है। डेरा प्रमुख की पैरोल अर्जी पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
Leave a Reply