सोनीपत (म्हारा हरियाणा डेस्क): सोनीपत में एक शख्स ने आपसी रंजिश में अपने चचेरे भाई की छत से धक्का देकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि राजकुमार के चार बच्चे और पत्नी है. इस घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हरियाणा के सोनीपत से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां चचेरे भाई ने आपसी रंजिश के चलते अपने ही भाई की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी अशोक फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.
Leave a Reply