केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने प्रदर्शनी स्टॉलों का किया अवलोकन और स्वयं के स्वास्थ्य की भी जांच कराई
चंडीगढ़, 19 जनवरी- विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण (शहरी क्षेत्र) के तहत स्थानीय पंचायत भवन फतेहाबाद में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक दुड़ाराम ने की।
इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया और पूर्ण जानकारी प्राप्त की और स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर अपने स्वास्थ्य की भी जांच करवाई। उन्होंने कहा कि देश की एकता को सुदृढ़ बनाए रखे और सभी नागरिक अपना पूर्ण योगदान दें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि देश को अर्थ व्यवस्था के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर लाया जाए। उन्होंने कहा कि भारत ने चंद्रयान की लॉन्चिंग कर विश्व का चौथा देश बना है।
केंद्र सरकार द्वारा पांच वर्ष के लिए 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है उनका पूरा पूरा लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लिए उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को क्रियांवित किया है।
Leave a Reply